अल्मोड़ा। दिल्ली रूट पर रोडवेज की बीएस-6 मॉडल की नई बस का संचालन शुरू हुआ। पहले दिन अल्मोड़ा स्टेशन से बस में 15 यात्री रवाना हुए। नई बस के संचालन होने पर यात्रियों ने राहत महसूस की।
रोडवेज डिपो अल्मोड़ा के बेडे में बीएस-6 मॉडल की दो नई बसे शामिल हुई थीं। धनतेरस पर मंगलवार की सुबह नई बस को चितई स्थित ग्वल देवता मंदिर में ले जाया गया। वहां पर रोडवज डिपो के फोरमैन सुरेश नेगी, हरीश रावत, राजकुमार, प्रदीप टम्टा आदि ने पूजा अर्चना की। शाम को निर्धारित समय पर रोडवेज स्टेशन से बस दिल्ली को संचालित हुई। पहले दिन नई बस में 15 यात्री रवाना हुए। बस में सवार मोहन जोशी ने बताया कि नई बस के संचालन होने से राहत महसूस कर रहे हैं। संगीता कुमारी ने बताया कि दिल्ली रूट पर अब सफर में दिक्कतें नहीं होंगी रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक विजय तिवारी ने बताया कि दिवाली पर यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। बीएस-6 मॉडल की दूसरी बस का भी जल्द दिल्ली रूट पर संचालन किया जाएगा।