विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के लिए बेरोजगार को अनुदान पर मिलेगा लोन: वोहरा
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
रुद्रपुर। स्वरोजगार शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए हाल के दिनों में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) शुरू की गई है। बेरोजगारों को सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर न काटने पड़ें इसके लिए घर बैठे आनलाइन आवेदन की भी सुविधा दी गई है। click here-msy.uk.gov.in
जिला उद्योग केन्द्र रुद्रपुर (उधमसिंहनगर) के महाप्रबंधक चंचल सिंह वोहरा ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत जनपद के स्थाई निवासी बेरोजगार अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य जातियों के नवयुवक/नवयुवतियों से वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। वोहरा ने बताया कि आॅनलाइन आवेदन के लिए http://www.msy.uk.gov.in में लाॅगइन करना होगा। उन्हांेने बताया कि आवेदन करने के बाद प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि योजना के अन्तर्गत विनिर्माणक, सेवा एवं व्यवसाय के लिए ऋण दिया जाना है। इसके बबाद किये गये आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। स्वरोजगार की उम्मीद, बेरोजगारों के लिए सरकार ने शुरू किया होप पोर्टल/
उन्हांेने बताया कि आवेदन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग श्रेणी प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र राशन कार्ड की प्रमाणित प्रति तथा शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। बताया कि अधिक जानकारी के लिए उद्यमी अपने-अपने फील्ड स्टाफ से सम्पर्क कर सकते हैं। जसपुर के लिए कुमकुम पोखरिया मो0न0-94105-80378, काशीपुर के लिए सीएस बोहरा मो0न-94589-24093, बाजपुर/गदरपुर के लिए अखिलेश पाण्डेय मो0नं0-99270-58357, रुद्रपुर के लिए पीएस भोज मो0नं0-94121-25204 तथा सितारगंज व खटीमा के लिए सीएस नेगी के मो0नं0-94113-74800 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
