WhatsApp Image 2024 11 20 at 4.05.15 PM 1 घटिया डामरीकरण पर बिफरे डीएम, एई और जेई का स्पष्टीकरण तलब

घटिया डामरीकरण पर बिफरे डीएम, एई और जेई का स्पष्टीकरण तलब

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल बागेश्वर
खबर शेयर करें

बागेश्वर। जिले में आपदा से क्षतिग्रस्त सडक़ मार्गों के साथ ही अन्य सडक़ मार्गों की दशा सुधारने के लिए इन दिनों सडक़ निर्माण एजेंसियां सडक़ मार्गों के डामरीकरण के कार्यों को तेजी के साथ अंजाम दे रही है। डामरीकरण के कार्य गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता से पूरा हो सके इसे देखने बुधवार को स्वयं जिलाधिकारी आशीष भटगांई तहसील कांडा पहुंचे। डीएम ने तहसील कांडा क्षेत्र के अन्तर्गत अठपैसिया- खातीगांव मोटर मार्ग के डामरीकरण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा गुणवत्ता में कमी मिलने पर अधिकारियों की जमकर कड़ी फटकार लगाते हुए एई व जेई का स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही डामरीकरण निर्माण में लगी घटिया सामग्री के नमूने जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए।

01 घटिया डामरीकरण पर बिफरे डीएम, एई और जेई का स्पष्टीकरण तलब

जिलाधिकारी ने आज जिले की दूरस्थ तहसील कांडा का भ्रमण किया। उन्होंने सडक़ मार्गों का निरीक्षण किया। तथा कार्यदायी संस्थाओं को क्वालिटी वर्क पर जोर देते हुए कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ कतई भी समझौता नहीं किया जाएगा तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोनिका, ईई लोक निर्माण विभाग संजय पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *