देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पिता श्री वीरेंद्र सिंह भंडारी एवं माता श्रीमती सोनी देवी ने भेंट की। इस दौरान अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर परिजनों ने अपने मंतव्य और भावनाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।
मुख्यमंत्री ने पूरे संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार की बात सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस कठिन समय में उनके साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार न्याय की प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

