badrinath-kedarnath

चारधाम यात्रा: एक माह बाद शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे कपाट

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून
खबर शेयर करें

देहरादून। शुभ मुहूर्त और मौसम देखकर हर वर्ष शीतकाल में चारधाम यात्रा बंद कर दी जाती है। इस बार भी एक माह बाद चारधाम यात्रा शीतकाल के लिए बंद कर दी जाएगी। फिर गर्मी के मौसम में ही चारधमों के कपाट खोले जाएंगे।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर कमेटी के अनुसार, 24 अक्तूबर को दशहरा के दिन बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने के शुभ मुहूर्त की घोषणा की जाएगी। जबकि 15 नवंबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होंगे। गंगोत्री मंदिर समिति ने 14 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने की तिथि तय कर दी है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि दशहरा के दिन बदरीनाथ मंदिर परिसर में धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में रावल एवं धर्माधिकारी पंचांग गणना के बाद कपाट बंद होने के मुहूर्त की घोषणा करेंगे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *