रुद्रपुर। चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का रंगारंग आगाज गुरुवार की शाम धूमधड़ाके के साथ हुआ। देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मशहूर कुमाउंनी कलाकार श्वेेता मेहरा ने अन्य कलाकारों के साथ अपनी जोरदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा, जीसी चंदोला, कॉलेज के एमडी डा.केसी चंदौला सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा ने कॉलेज परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और वसुंधरा नर्सिंग कॉलेज ने बीते वर्षों में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में जो उपलब्धियां हासिल की हैं वे प्रशंसनीय हैं। इसके बाद मंच से कला, संस्कृति और युवा प्रतिभाओं की शानदार प्रस्तुति का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
कालेज के एमडी डा. केसी चंदौला ने सभी आभार जताते हुए कहा हमारा संकल्प है कि यहां से निकलने वाले प्रत्येक छात्र को न सिर्फ चिकित्सा विज्ञान का ज्ञान मिले बल्कि वह सेवा, संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों से भी परिपूर्ण हो। हमारा प्रयास है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने वाले श्रेष्ठ चिकित्सक और पैरामेडिकल पेशेवर तैयार हों। आने वाले वर्ष में कई नए कोर्स और शोध कार्यक्रम शुरू करने की दिशा में भी कार्य चल रहा है।
वहीं, जैसे ही मंच पर श्वेता मेहरा ने लोकप्रिय कुमाउंनी गीतों की प्रस्तुति दी तो पूरा परिसर तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने गढ़वाली, हरियाणवी, राजस्थानी और भोजपुरी गीतों पर भी अन्य कलाकारों के साथ धमाकेदार प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव के दौरान कॉलेज के एमडी डा. केसी चंदौला और उनकी धर्मपत्नी डा.वसुंधरा चंदोला की विवाह वर्षगांठ भी मनाते हुए केक भी काटा गया। कार्यक्रम का संचालन डा.श्वेता चौधरी ने किया। कार्यक्रम में यूके उनियाल, मोहन सिंह बिष्ट, प्रबन्धक सागर तिवारी, हल्द्वानी के पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला, विमल चौधरी, मुकेश चतुर्वेदी, हरेन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता विपुल शर्मा, हेमंत बठला, भरतलाल शाह, दीपक पांडे, डा.अजय विश्वकर्मा, जगदीश गंभीर, ललित मोहन उप्रेती, शालिनी बोरा, मीना शर्मा, अवतार सिंह बिष्ट, अनिल शर्मा, कमलेन्द्र सेमवाल, डा.जाहर घोष, डा.आशीष पंत, निरंजन यादव, सीमा, अदिति, रश्मि, दुर्गेश, नवीन, मीडिया प्रभारी विशाल मेहरा आदि मौजूद रहे।
