छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया
रुद्रपुर। चन्दोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा वसुंधरा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्थान के विभिन्न बैच के छात्रों-छात्राओं ने अपनी मेहनत के दम पर मेरिट सूची में शीर्ष स्थानों पर कब्जा कर कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
परीक्षा परिणामों पर नजर डालें तो बैच 2022-23(फस्र्ट बीएचएमएस) में अदिति बिष्ट ने 72.7 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जबकि अमरीन 69.7 प्रतिशत के साथ दूसरे और कल्पा नेगी 69 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। बैच 2023-24 (फस्र्ट बीएचएमएस) में विशिष्टा माहेश्वरी ने 68.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। वहीं तस्कीन शम्सी 67.9 प्रतिशत के साथ द्वितीय और बुशरा खान 67.8 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर काबिज हुई। सफलता का यह सिलसिला उच्च कक्षाओं में भी जारी रहा।
बैच 2021-22 (सेकेंड बीएचएमएस) में सुहासिनी वत्स ने 70.11 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, प्रीति भारद्वाज ने 69.11 प्रतिशत के साथ द्वितीय और शिवानी ने 67.56 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। बैच 2020-21 (थर्ड बीएचएमएस) के परिणाम में देवेश यादव और प्रिया सेमवाल ने 69 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि नित्या विश्वकर्मा 68.9 प्रतिशत के साथ दूसरे और यादव खुशी पतिराम 68.5 प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर रही।
इसके अलावा बैच 2019-20 (फोर्थ बीएचएमएस) में अक्षय कुमार ने 68 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज में शीर्ष स्थान हासिल किया। जबकि ऐश्वर्या कुमारी 67 प्रतिशत और साक्षी 66 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। विद्यार्थियों की
इस गौरवमयी उपलब्धि पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक डा. केसी चन्दोला एवं सचिव वसुंधरा चन्दोला ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी मेधावियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों की सफलता पर कालेज के प्राचार्य सहित शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ ने भी बधाई प्रेषित की है।

