हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ को रजत जयंती समारोह के रूप में भव्यता से मनाने के लिए जनपद में विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को हल्द्वानी नगर में भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।
रजत जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने नगर निगम सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। सीडीओ ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली पदयात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। पदयात्रा एमबीपीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर तिकोनिया, ठंडी सडक़, हाइडिल गेट तक जाएगी और पुन: कॉलेज परिसर में संपन्न होगी।
युवा भारत नैनीताल विभाग की और से पदयात्रा मार्ग पर स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। सूचना विभाग तीन स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व नुक्कड़ नाटक आयोजित करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पदयात्रा में जनसहभागिता अधिकतम सुनिश्चित की जाए और लोगों से अपील की जाए कि वे इस आयोजन में सम्मिलित होकर राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार बल्लभभाई पटेल को नमन करें।
उन्होंने कहा कि रजत जयंती समारोह पूरे जिले में भव्यता और उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। सभी विभाग अपनी निर्धारित जिम्मेदारियों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक में तय हुआ कि एक से तीन नवम्बर पंगोट, नैनीताल में पक्षी दर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, दो नवम्बर नैनीताल बिरला से कैंची धाम तक ट्रेकिंग कार्यक्रम, तीन नवम्बर भीमताल झील में वाटर साइक्लिंग प्रतियोगिता व शिप्रा नदी स्वच्छता अभियान, चार नवम्बर खेल एवं स्वच्छता सप्ताह, पांच से सात नवम्बर खगोल विज्ञान एस्ट्रो इवेंट, छह नवम्बर व्यापार एवं पोषण कार्यक्रम, सात नवम्बर कृषक एवं भूतपूर्व सैनिक समारोह, आठ नवम्बर सांस्कृतिक संध्या एवं फूड कैंपेन और नौ नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त राज्य स्तर के कार्यक्रम भी जिले में आयोजित हो रहे है जिनमें महिला सम्मेलन, सैनिक सम्मेलन तथा वन विभाग से संबंधित कार्यक्रम शामिल है। यह कार्यक्रम रामनगर एवं हल्द्वानी में आयोजित किए जाएंगे। बैठक में नगर आयुक्त परितोष वर्मा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गोस्वामी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
