MLA SUMIT HRIDAYESH भाजपा सरकार के पास कोई विजन नहीं, लूट के मिशन में जुटी है अफसरशाही: सुमित

भाजपा सरकार के पास कोई विजन नहीं, लूट के मिशन में जुटी है अफसरशाही: सुमित

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

कहा, केदारनाथ मंदिर से गायब सोने को ढूढ़ने और आपदा प्रबंधन में पूरी तरह फेल है भाजपा सरकार
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। उनका सीधा आरोप है कि भाजपा सरकार बिना विजन के काम कर रही है। आए दिन लोगों को विकास के नाम पर उजाड़ा जा रहा है। वहीं बेलगाम अफसरशाही का मिशन ही लूट मचाना दिख रहा है। बिना कमीशन के कोई काम नहीं हो रहा है। कहा कि हल्द्वानी में सड़क चैड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने से बेहतर होता कि हल्द्वानीवासियों को आईएसबीटी और रिंग रोड की सौगात दी जाती।

 

Hosting sale

गुरुवार को विधायक सुमित हृदयेश ने जनसरोकार से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर प्रेसवार्ता की। विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया कि डबल इंजन भाजपा सरकार के राज मं जनता चैतरफा परेशान है। आपदा प्रबंधन में सरकार पूरी तरह फेल दिखाई दे रही है। ऑल वेदर रोड सिर्फ नाम की ऑल वेदर रह गयी। सड़क मार्गो का हाल प्रदेश की वर्तमान हालात को दर्शा रहा है। वहीं, लोगांे की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भाजपा राज में बाबा केदारनाथ जी के साथ भी छल किया गया। लगभग 125 करोड़ लागत के सोने के चढ़ावे का कोई अता पता नहीं। विधायक ने कहा कि बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से जनता त्रस्त है और बेलगाम अफसरशाही ने प्रदेश में खुली लूट मची है। पहाड़ी प्रदेश होने के बाद भी पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है। उचित स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में जनता मरने को लाचार है।

 

सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार के पास विकास का कोई रोड मैप नही है। सरकार विकास के नाम पर सिर्फ विनाश कर रही है। अतिक्रमण के नाम पर लोगो को उजाड़ा जा रहा है, पुरानी व्यवस्थाओं को तोड़ा जा रहा है। जिससे आम जनमानस का जीवन दुस्वार होता जा रहा है। सुमित हृदयेश ने कहा की जाम के नाम पर रोड चैड़ीकरण कर हल्द्वानी शहर को उजाड़ने से बेहतर होता कि हल्द्वानीवासियों को लंबित आईएसबीटी और रिंग रोड की सौगात दी जाती। इससे हल्द्वानी बाजार के एकमात्र सुलभ शौचालय को भी नहीं तोड़ना पड़ता। सुमित हृदयेश ने कहा कि कमीशन के नाम पर प्रदेश को चैतरफा लूटा जा रहा है। सरकारी कामो की कोई देखरेख नही कोई जवाबदेही नहीं। सिर्फ और सिर्फ कमीशन पर सबकी निगाहें हैं। सुमित हृदयेश ने कहा कि हाल में सम्पन्न बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनावों के नतीजों ने भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम किया है और अब निकाय और पंचायत चुनावों में भी यही ट्रेंड देखने को मिलेगा क्योकि जनता जाग चुकी है और भावनाओ से खिलवाड़ से आजिज आ चुकी है।

प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष एड. गोविन्द बिष्ट, हरीश मेहता,
हेमंत बगडवाल, डा. मयंक भट्ट, सुहेल सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, जाकिर हुसैन, हेम पांडे, नरेश अग्रवाल, गिरीश पांडे, दीप पाठक, संदीप भैसोडा, हरीश लाल वैध ने शिरकत की।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *