भीमताल। क्षेत्र पंचायत बैठक में शनिवार को ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने ग्राम पंचायतों की समस्याओं को हल नहीं कराने पर विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।
सड़कों के मुद्दे पर लोनिवि के अधिकारी के यह कहने पर कि यदि विधायक उक्त सड़कों के लिए अपनी सहमति के साथ धनराशि जारी कर दें तो काम तेजी से हो जाएगा। इस पर नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि सभी काम विधायक करेंगे तो अधिकारी क्या करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के भी निर्देश दिए।
ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं रखीं। पांडेगांव की बीडीसी सदस्य ममता बिष्ट ने पांडेगांव-भाकर मार्ग पर डामरीकरण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही जेजेएम योजना से पानी नहीं मिलने की समस्या रखी। रानीबाग की प्रधान कलावती थापा और बीडीसी सदस्य ने रानीबाग काठगोदाम मार्ग पर रोजाना जाम की समस्या से यात्रियों और सैलानियों को हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाया। इसी तरह डोब ल्वेशाल की ग्राम प्रधान हेमा आर्या ने आदर्श विद्यालय मेहरागांव के पास जमीन खरीदने के लिए स्कूल की दीवार तोड़ने, मेहरागांव के प्रधान गणेश जोशी ने धुलई गांव के जूनियर हाईस्कूल के भवन के जर्जर होने, की शिकायत उठाई।
बैठक में ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के नहीं आने पर ब्लॉक प्रमुख की शिकायत पर सीडीओ ने ईई का एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। विधायक सरिता आर्या और ब्लॉक प्रमुख ने बिजली की समस्या को हल कराने को कहा। साथ ही बिजली की समस्या के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। सीडीओ अशोक पांडे ने जेजेएम के निर्माण पर गंभीरता के साथ करने को कहा।