banquit hall

अब खुल सकेंगे बैंकट हाल, मगर देनी होगी मेहमानों की सूची

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 अब खुल सकेंगे बैंकट हाल, मगर देनी होगी मेहमानों की सूची

कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। भारत सरकार व उत्तराखण्ड आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में शादी समारोह, बैंकट हाॅल, कम्यूनिटी हाॅल को आवश्यक प्रतिबन्धों के साथ खोलने के निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिये। बंसल ने बताया कि किसी व्यक्तिगत, पारिवारिक समारोह के आयोजन मंे अधिकतम 50 व्यक्तियों को सम्मिलित किया जा सकेगा, परन्तु जिस स्थान पर आयोजन प्रस्तावित है, उस स्थान पर सामाजिक दूरी के सिद्धान्त के अनुपालन, सैनिटाइजेशन, मास्क का प्रयोग के साथ ही बैंकेट हाल, कम्यूनिटी हाॅल में विवाह समारोह मंे आने वाले व्यक्तियो की थर्मल स्केनिंग भी अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि विवाह समारोह के लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से अनुमति अनिवार्य होगी। कार्यक्रम मंे प्रतिभाग करने वाले अतिथियांे की सूची अनुमति आवेदन के साथ संलग्न की जायेगी। उन्होंने बताया जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित होगा, उस स्थान के प्रभारी तथा अनुमति प्राप्तकर्ता द्वारा भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा समय-समय निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। उन्हांेने बताया कि कार्यक्रम आयोजन की अनुमति आवश्यक प्रतिबन्धों के साथ दी जायेगी। बंसल ने कहा कि आदेशांे का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 व महामारी अधिनियम 1897 के प्रावधानांे के साथ ही आईपीसी की धाराओें के अधीन भी दण्डनीय होगा।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *