कृषि मंत्रालय की ओर से बीते दिन जारी किए आंकड़े इस ओर कर रहे संकेत
नई दिल्ली/हल्द्वानी। केन्द्र सरकार लगातार मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत श्री अन्न महोत्सव भी आयोजित हो रहे हैं। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी आगामी अक्टूबर माह में श्रीअन्न महोत्सव प्रस्तावित है। इसमें केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के आने की भी संभावना है।
वहीं कृषि मंत्रालय की ओर से बीते दिन जारी किए आंकड़े भी इस ओर संकेत कर रहे हैं कि धीरे-धीरे मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ रहा है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मोटे अनाज का रकबा 183.73 लाख हेक्टेयर से मामूली बढ़कर 186.07 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। गन्ने का क्षेत्रफल सालाना आधार पर 55.66 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 59.91 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। हालांकि, तिलहनों की बुवाई 196.08 लाख हेक्टेयर के मुकाबले घटकर 19291 लाख हेक्टेयर रह गई। कपास खेती का रकबा भी घट गया है।