यूटीईटी

यूटीईटी की परीक्षा 29 को, दो पालियों में होगी परीक्षा

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग करियर ताजा खबर देहरादून नैनीताल

बोर्ड कार्यालय में आयोजित हुई 29 नोडल केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक
रामनगर। उत्तराखंड पात्रता परीक्षा यानी यूटीईटी की परीक्षा 29 सितम्बर को होगी। इसके लिए प्रदेशभर के 29 शहरों में 97 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
शुक्रवार को बोर्ड कार्यालय में 29 नोडल केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक हुई। इसमें नकलविहीन परीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने कहा कि परीक्षा कक्षों में मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में केवल प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र अपने साथ ले जाने को अनुमति होगी।
29 सितंबर को प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12ः30 बजे तक यूटीईटी प्रथम एवं द्वितीय पाली में दोपहर दो से 4ः30 बजे तक यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा होगी। यूटीईटी प्रथम में 24418 और यूटीईटी द्वितीय मे 24166 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
बैठक में परिषद के अपर सचिव बीएमएस रावत, संयुक्त सचिव एसपी सिंह, उपसचिव सीपी रतूड़ी, वित्त अधिकारी प्रेमराम आर्य आदि रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *