IMG 20250427 WA01261 पूर्णागिरि धाम में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, 10 लाख से अधिक भक्त कर चुके दर्शन

पूर्णागिरि धाम में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, 10 लाख से अधिक भक्त कर चुके दर्शन

उत्तराखण्ड चम्पावत ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें

मेले में दिख रहा आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम
टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ पूर्णागिरि धाम में 15 मार्च से शुरू हुए मेले के दौरान आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के दर्शन कर चुके हैं। दर्शन करने वालों में 4,35,214 पुरुष, 3,61,200 महिलाएं, 1,08, 440 वरिष्ठ नागरिक और 1,88,035 बच्चे शामिल हैं। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और श्रद्धा के साथ-साथ उत्साह का वातावरण भी लगातार बना हुआ है।

श्रद्धालुओं को मेले के दौरान उत्तम सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की हैं। स्वास्थ्य शिविरों की स्थापना, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई के सघन प्रबंध, निर्बाध यातायात संचालन तथा सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा गया है। मेला परिसर में श्रद्धालुओं को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेला क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा सभी व्यवस्थाओं का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशन में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए उचित व्यवस्था की गई है। विशेषकर वृद्धजनों, महिलाओं और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सेवाएं सुनिश्चित की गई हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण में दर्शन का अवसर प्राप्त हो। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मेला क्षेत्र में नियमों का पालन करें और व्यवस्था में सहयोग दें, ताकि सभी को सुरक्षित, सहज और सुखद दर्शन का अनुभव प्राप्त हो सके। पूर्णागिरि धाम की यह भव्य यात्रा भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव बन रही है।

26032025 पूर्णागिरि धाम में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, 10 लाख से अधिक भक्त कर चुके दर्शन Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *