3 राज्य स्थापना दिवस पर पंत विश्वविद्यालय में होगा भव्य किसान सम्मेलन

राज्य स्थापना दिवस पर पंत विश्वविद्यालय में होगा भव्य किसान सम्मेलन

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर देश/विदेश देहरादून
खबर शेयर करें
1010202501 1 राज्य स्थापना दिवस पर पंत विश्वविद्यालय में होगा भव्य किसान सम्मेलन

रुद्रपुर।  उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रजत जयंती समारोह के तहत प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 7 नवंबर को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में भव्य किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए कृषि एवं कृषक कल्याण, ग्राम्य विकास तथा प्रभारी मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।

मंत्री ने कहा कि राज्य का 25वां स्थापना दिवस हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि बहुत संघर्षों के बाद उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ है और अब सभी को मिलकर राज्य को सर्वागीण विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है। मंत्री ने बताया कि किसान सम्मेलन कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, मत्स्य, डेरी, सहकारिता, पशुपालन, मंडी विभाग तथा पंतनगर विश्वविद्यालय के समन्वय से आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री भारत सरकार, विभिन्न विभागों के लाभार्थी एवं प्रगतिशील किसान भाग लेंगे।

बैठक के उपरांत मंत्री जोशी ने पंतनगर विश्वविद्यालय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान सम्मेलन को भव्य स्वरूप दिया जाएगा, जिसमें 25 से 30 हजार किसानों की सहभागिता रहने की संभावना है। सम्मेलन में वृहद विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

 

मंत्री ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर समय पर सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। सचिव कृषि डॉ. सुरेन्द्र नारायण पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्मेलन में पिछले 25 वर्षों की उपलब्धियों और अगले 25 वर्षों के रोडमैप को प्रस्तुत किया जाए।

 

बैठक में सचिव ग्राम्य विकास धीराज गर्ब्याल, कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणीकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक आभा गर्खाल, डीन वी.एस. चलाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उपनिदेशक मंडी निर्मला बिष्ट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

1710202501 1 राज्य स्थापना दिवस पर पंत विश्वविद्यालय में होगा भव्य किसान सम्मेलन Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *