हल्द्वानी। अर्बन क्षेत्र के दमुआढुंगा स्थित अंबेडकर पार्क में स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सौ दिवसीय अभियान का निक्षय शिविर का आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वेता भंडारी ने किया। शिविर में छाती के xray, बलगम की जांच, रक्त चाप, मधुमेह की जांचों के साथ ही सामान्य औषधियों का वितरण किया गया।
शिविर का संचालन करते हुए टी बी क्लीनिक हल्द्वानी के चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश चंद्र पनेरू ने सभी x-ray जांचों का विश्लेषण किया। शिविर में 108 व्यक्तियों का छाती का xray एवं 33 व्यक्तियों का बलगम परीक्षण किया गया। शिविर में जनपद के क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश ढकरियाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक अजय भट्ट, वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हल्द्वानी प्रमोद भट्ट, वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक धारी ब्लॉक कमलेश बचखेती सहित स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया।

