IMG 20260116 WA0623 खेल रही बच्ची के गले में अटका सिक्का, मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में सफल ऑपरेशन

खेल रही बच्ची के गले में अटका सिक्का, मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में सफल ऑपरेशन

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ताजा खबर हेल्थ
खबर शेयर करें

IMG 20260116 WA0622 खेल रही बच्ची के गले में अटका सिक्का, मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में सफल ऑपरेशन

अल्मोड़ा। सोमेश्वर क्षेत्र की तीन वर्षीय बच्ची ने खेलते समय गलती से सिक्का निगल लिया, जिससे उसे सांस लेने और निगलने में परेशानी होने लगी। परिजन तत्काल बच्ची को मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा लेकर पहुंचे, जहां ईएनटी विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ईसोफैगोस्कोपी प्रक्रिया से सिक्के को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है और उसे निगरानी में पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम सोमेश्वर निवासी मोहन राम की तीन वर्षीय पुत्री संध्या खेलते समय सिक्का निगल बैठी। परेशानी बढ़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर ले गए, जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर मानते हुए उच्च उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा रेफर कर दिया।

मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर बच्ची के गले का दोबारा एक्स-रे कराया गया, जिसमें सिक्का क्रिकोफैरिनक्स के पास फंसा हुआ पाया गया। यह स्थिति छोटे बच्चों के लिए काफी जोखिमपूर्ण मानी जाती है। इसके बाद इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर को अलर्ट किया गया और प्री-एनेस्थेटिक जांच पूरी कर बच्ची को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया।

ईएनटी विभाग के सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर रोहित नेगी ने बच्ची को बेहोश कर नली डालने के बाद ईसोफैगोस्कोपी के जरिए पूरी सावधानी से सिक्का बाहर निकाला। ट्यूब हटाने के बाद बच्ची की स्थिति संतोषजनक पाई गई।

समय पर उपचार, त्वरित निर्णय और मेडिकल टीम की सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई और बच्ची की जान सुरक्षित बचाई जा सकी।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *