रुद्रपुर। कायाकल्प योजना के तहत जिला अस्पताल और गदरपुर सीएचसी को कमेंडेशन अवार्ड के लिए चुना गया है। जिला अस्पताल को वर्ष 2021-22 में कायाकल्प योजना के तहत पहला पुरस्कार मिला था।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बीते शुक्रवार को वर्ष 2023-24 के कायाकल्प पुरस्कार की सूची जारी की है। सरकारी अस्पतालों में सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल, सुविधा, स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत कायाकल्प पुरस्कार दिया जाता है। कायाकल्प पुरस्कार में कमेंडेशन (सांत्वना) पुरस्कार के तहत 50,000 रुपये दिए जाते हैं। यह पुरस्कार उन स्वास्थ्य इकाइयों को दिया जाता है जो कायाकल्प सर्वेक्षण में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाते हैं लेकिन प्रथम श्रेणी का पुरस्कार प्राप्त नहीं कर पाते। पहले श्रेणी में आने वाले अस्पताल को 25 लाख रुपये दिए जाते हैं।
कायाकल्प पुरस्कार के लिए सुविधाओं को मानकीकृत मैट्रिक्स पर वर्गीकृत किया जाता है। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए राज्य स्तरीय समीक्षा बोर्डों के सर्वेक्षण में कम से कम 70 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। पुरस्कार के लिए अस्पताल की आधारभूत संरचना और वहां दी जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता को देखा जाता है। पेयजल की उपलब्धता, गुणवत्ता, जैविक कचरा निस्तारण, औषधीय उद्यान, सीसीटीवी कैमरा, ओपीडी में टीवी की व्यवस्था वगैरह को देखा जाता है। स्वास्थ्य सेवाओं में नवजात की देखभाल की व्यवस्था, प्रसव पूर्व जांच की व्यवस्था, स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार, अभिलेखों के रख-रखाव आंकलन किया जाता है।अस्पताल में आधारभूत संरचना और दी जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाता है। व्यवस्थाओं में और सुधार किया जाएगा।-डॉ. केके अग्रवाल, पीएमएस जिला अस्पताल