हल्द्वानी। पाण्डे नवाड़ में कुमाऊं मण्डल का प्रथम नशा मुक्ति वेलनेस केन्द्र शीघ्र ही संचालित होगा। जिसका शुभारम्भ जल्द ही मुख्यमंत्री करेंगे। नशा मुक्ति केन्द्र के संचालन के सम्बन्ध में गुरुवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई।
बीती जनवरी मांह में जिलाधिकारी ने विगत 10 वर्षों से पाण्डे नवाड़ में खाली पड़े एएनएम छात्रावास के भवन का निरीक्षण कर उक्त भवन में नशा मुक्ति वेलनेस केन्द्र संचालन हेतु समाज कल्याण विभाग े और भवन में आवश्यक सुदृढ़ीकरण कार्य, बाउंड्रीवाल आदि कार्य कराने के निर्देश उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम को दिये थे। वर्तमान में लगभग सभी व्यवस्थायें दुरूस्त की जा चुकी है।
उन्होंने कहा की हल्द्वानी के पाण्डे नवाड़ में बनने वाला नशा मुक्ति वेलनेस केन्द्र में संगीत, योग और कला जैसी वेलनेस गतिविधियाँ संचालित कर एक बेहतर माहौल उसमें दिया जायेगा ताकि जिस उद्देश्य के लिए व्यक्ति अर्थात नशे की आदत से छुटकारा पाने के लिए यहाँ आए व उस उद्देश्य में सफल हो।
नशाग्रस्त उपचाराधीन लोगों को सकारात्मक माहौल में हर प्रकार की चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा सके ।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पाण्डे नवाड़ नशा मुक्ति, वेलनेस केन्द्र के समीप चिकित्सालय का भी सुदृढ़ीकरण कर वहां व्यवस्थाएं बढ़ाई जाएं। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीणों में नशे के खिलाफ जागरूकता करने हेतु प्रथम चरण में महिला ग्राम प्रधानों और स्वयं सहायता समूहों को इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे अधिक से अधिक लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर सकें। उसके बाद अन्य जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए ।
बैठक में एसपीवायएम संस्था जो इस क्षेत्र में देश के विभिन्न राज्यों में कार्य कर रही हैं से आए प्रतिनिधि डा. राजेश कुमार कार्यकारी निदेशक ने बताया कि उनकी संस्था देश में कई नशा मुक्ति केन्द्रों का संचालन कर रही है। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, डा. राजेश कुमार, गैरी, डा. चंचल के साथ ही पेयजल निगम के अधिकारी उपस्थित थे।