pant universitiy 1 पंतनगर में किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी चार अक्टूबर से

पंतनगर में किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी चार अक्टूबर से

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 पंतनगर में किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी चार अक्टूबर से

मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी आयोजित
पन्तनगर। पंत विश्वविद्यालय में चार से सात अक्टूबर तक चार दिवसीय 116वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इसमें किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

निदेशक प्रसार शिक्षा डा. जितेन्द्र क्वात्रा ने बताया कि मेले के प्रमुख आकर्षणों में चार-पांच अक्टूबर 2024 को फल-फूल, शाक-भाजी एवं परिरक्षित पदार्थों की प्रदर्शनी व प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। पांच अक्टूबर 2024 को शैक्षणिक डेयरी फार्म, नगला पर संकर बछियों की नीलामी एवं मत्स्य उत्पादन प्रदर्शनी व प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी तथा चार से छह अक्टूबर को कृषक वैज्ञानिक संवाद/कृषक गोष्ठी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

छह अक्टूबर को पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय के परिसर में पशु प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। सात अक्टूबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का गांधी हाल में अपराह्न तीन बजे से आयोजन किया जायेगा। इसमें मुख्य अतिथि मेले में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों एवं मेले में लगे उत्कृष्टï स्टाल संचालकों को सम्मानित करेंगे। डा. क्वात्रा ने किसानों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में मेले में प्रतिभाग कर वैज्ञानिक जानकारियों का लाभ उठायें। साथ ही मेले को स्वच्छ बनाने एवं पॉलीथिन मुक्त रखने में सहयोग प्रदान करें।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *