logo उधमसिंह नगर में एक साल से डीपीआरओ का पद खाली,अब पीडी, डीडीओ और एपीडी का तबादला, सीडीओ पर आई जिम्मेदारी

उधमसिंह नगर में एक साल से डीपीआरओ का पद खाली,अब पीडी, डीडीओ और एपीडी का तबादला, सीडीओ पर आई जिम्मेदारी

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

रुद्रपुर।  उधम सिंह नगर जिले में ग्राम विकास विभाग के जिला  स्तरीय अफसरों का एक साथ तबादला कर दिया गया है। अब ग्राम विकास की पूरी जिम्मेदारी सीडीओ के कंधों पर है। वही एक साल से जिला पंचायत राज कार्यालय बिना डीपीआरओ के संचालित हो रहा है। इससे कामकाज प्रभावित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार शासन ने ऊधमसिंह नगर के परियोजना निदेशक (पीडी) अजय सिंह का तबादला उत्तरकाशी जिले के लिए कर दिया है। हालांकि अभी इनके स्थान पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई है। इसी तरह डीडीओ सुशील मोहन डोभाल को चमोली जिले का डीडीओ बनाया गया है। साथ ही एपीडी संगीता आर्य को डीडीओ बागेश्वर बनाया गया है।

 

इसके लगभग एक वर्ष पूर्व तत्कालीन डीपीआरओ को विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से आज तक इस पद पर किसी को नियुक्त नहीं किया जा सका। पंचायती राज का काम प्रभारी के भरोसे चल रहा है। साथ ही सहायक निदेशक मत्स्य का पद भी कई दिनों से खाली चल रहा है।

एक साथ ग्राम विकास विभाग के तीनों उच्चाधिकारियों का तबादला करने से इसका पूरा भार सीडीओ के कंधों पर पड़ेगा। सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि तीनों अधिकरियों का तबादला हो गया है। उम्मीद है कि इनकी जगह पर जल्द नियुक्ति हो जाएगी।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *