हल्द्वानी। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद मेहरा का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनकर संगीत प्रेमी और उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं। लोक गायक प्रहलाद मेहरा को बुधवार की दोपहर हल्द्वानी स्थित आवास में अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। इस पर उन्हें निजी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, इसके बाद परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर बिंदुखत्ता स्थित घर में पहुंचे तो ग्रामीण क्षेत्र में उनके निधन की खबर से माहौल शोकाकुल हो गया। लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा का जन्म 04 जनवरी 1971 को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील चामी भेंसकोट में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम हेम सिंह है वह शिक्षक रह चुके हैं, उनकी माता का नाम लाली देवी है।