नई फिल्म नीति के तहत फिल्म में शूटिंग लोेकेशन भी दिखानी होगी
हल्द्वानी। क्षेत्रीय भाषाओं गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी फिल्में बनाने वालों को अब 25 लाख के बजाए दो करोड़ मिलेंगे। नई लोकेशन पर शूटिंग करने वालों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त, उस लोकेशन का नाम स्क्रीन पर दिखाने पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।
नई फिल्म नीति के तहत अब उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग के साथ ही फिल्म में उसका नाम भी दिखाना होगा। इसी आधार पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा। खास बात ये है कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों, तकनीशियन को मौका देने वालों को सरकार अलग से 10 लाख रुपये देगी। इससे राज्य के कलाकारों को कॅरियर का मजबूत विकल्प मिलेगा।
फिल्म नीति में संविधान की आठवीं अनुसूचि में शामिल 22 भाषाओं में फिल्म बनाने वालों को सरकार डेढ़ के बजाए तीन करोड़ और प्रोजेक्ट खर्च का अधिकतम 30 प्रतिशत सब्सिडी देगी। इसकी शर्त ये है कि 75 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में करनी होगी। उत्तराखंड की लोकेशन का नाम भी स्क्रीन पर दिखाना होगा।