tunnel

उत्तरकाशीः सब ठीक रहा तो कल खुली हवा में चैन की सांस ले सकेंगे सुरंग में फंसे मजदूर

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

सुरंग में रात भर चला ड्रिलिंग का काम, कामयाबी बस चंद कदम दूर
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए ड्रिलिंग का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। मंगलवार रातभर ड्रिलिंग का काम चला। ऑगर मशीन से 800 एमएम के छह पाइप डाले जा चुके हैं। 36 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। 20 से 22 मीटर तक और ड्रिलिंग होनी है। इसके बाद मजदूर खुली हवा मेें चैन की सांस ले सकेंगे।
बता दें कि दीपावली के दिन सुरंग में मलबा आ जाने से 41 ूजदूर अंदर ही फंस गए थे। इसके बाद प्रशासन लगातार राहत व बचाव अभियान चला रहा है। ड्रिलिंग सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। अब सुरंग में करीब 20 से 22 मीटर की दूरी रह गई है। मजदूर करीब 56 मीटर अंदर हैं। ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन के लिए आज का दिन अहम है। बचाव अभियान में इस्तेमाल के लिए आ रही हर मशीन को चलाने से पहले पूजा की जा रही है। मंगलवार को भी पूजा का यह नजारा देखने को मिला।
बचाव ऑपरेशन में तमाम एजेंसी के साथ ही पुलिसकर्मी, आईटीबीपी जवान भी जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र में दिन में तो तापमान तेज धूप के बीच सामान्य रहता है लेकिन शाम को सूरज ढलते ही सर्द हवाएं चुनौती बन रहीं हैं। जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं। भारी ठंड के बावजूद बचाव दल से जुड़ी किसी भी टीम का हौसला कम नहीं है।
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान आज 11वें दिन भी जारी है। मंगलवार को सिलक्यारा सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई थी। इससे पहले टीम को सफलता मिली और छह इंच का दूसरा फूड पाइप मजदूरों तक पहुंचा दिया गया था। इसी पाइप से उन्हें खाने के लिए खिचड़ी और मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर भेजे गए थे। वहीं अगर सबकुछ ठीक रहा तो बृहस्पतिवार को मजदूर बाहर की दुनिया में सांस ले सकते हैं।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *