कूटा ने चिनार का पौधा भेंटकर दी बधाई
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष प्रो चित्रा पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय की विज्ञान संकायाध्यक्ष बनाई गई हैं। प्रो. चित्रा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रो चित्रा एंड डीएसबी की एलुमनी है तथा एमएससी रसायन में टॉपर रही है।
प्रो पांडे के 65 शोध पत्र तथा एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है तथा एक दर्जन विद्यार्थी उनके निर्देशन में पीएचडी कर चुके है।
उनकी नियुक्ति पर कूटा ने उन्हें चिनार का पौधा भेट किया तथा बधाई दी। इस दौरान प्रो ललित तिवारी, प्रो नीलू लोधियाल, प्रो सुषमा टम्टा, प्रो गीता तिवारी, डा. पैनी जोशी, डा. दीपिका पंत, डा. ललित मोहन, डा. नवीन पांडे आदि मौजूद रहे।