कहा, पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने को कहेगी तो ही लेंगे निर्णय
हल्द्वानी। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही निकाय, सहकारिता, लोकसभा और पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में संगठन को गांव-गांव जाकर मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर जिम्मेदारी दी होती तो मैं सहकारिता का चुनाव लड़वाता, मगर पार्टी ने मुझे किच्छा तक ही सीमित कर दिया है। उनका कहना है कि नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। अगर पार्टी कहेगी तो ही वे निर्णय लेंगे। अभी कांग्रेस संगठन के लिए बहुत काम करने हैं।
शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कई कांग्रेसियों ने दावेदारी की है। मैं बहुत पीछे हूं। मेरी तरफ से कोई दावेदारी नहीं है। अगर पार्टी कहेगी तो ही वे निर्णय लेंगे। कहा कि नगर निकाय के चुनाव संपन्न कराने का जिम्मा राज्य निर्वाचन आयोग का होता है, इसलिए राज्य सरकार को समय पर चुनाव कराना चाहिए। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश, दीपक बल्यूटिया, परमजीत सिंह संटी, नरेंद्र जीत सिंह आदि रहे।