प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा

लोकसभा चुनाव से पहले उपचुनाव में कांग्रेस की होगी परीक्षा

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल बागेश्वर
खबर शेयर करें

कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाह से देख रही जनताः माहरा
हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव से पहले बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव पांच सितम्बर को होना है। इस सीट पर जहाँ भाजपा अपनी मजबूत पकड़ बरकार रखने की कोशिश करेगी, वहीं कांग्रेस के पास मत क्षमता का दम दिखाने का भी अवसर होगा। भाजपा जहाँ सहानुभूति के बल पर जनता के बीच जाएगी तो वहीं कांग्रेस तमाम ज्वलंत मुददों से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के अनुसार, भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जनता परेशान है। लोग एक बार फिर कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाह से देख रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर जहां भाजपा सहानुभूति का कार्ड खेलेगी, वहीं कांग्रेस के पास ज्वलंत मुद्दों की भरमार है। इस सीट के रिक्त होने के साथ ही पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी थीं, आने वाले दिनों में सरगर्मियां भी तेज हो जाएंगी।
कांग्रेस पार्टी नेताओं का कहना है कि संगठनात्मक तौर पर कांग्रेस बागेश्वर में विधानसभा उपचुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। भाजपा सरकार की विफलता का लाभ पार्टी को मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के अनुसार, लोग एक बार फिर कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाह से देख रहे हैं। आज के समय में अग्निपथ, अंकिता भंडारी हत्याकांड, महंगाई, बेरोजगारी, भर्ती घोटाले सबसे बड़े मुद्दे हैं। कांग्रेस इन मुद्दे के साथ जनता के बीच जाएगी।

उन्होंने बताया कि बागेश्वर में 20 अगस्त से एक सितंबर तक जिले के तीनों विकासखंडों में सम्मेलन किए जाएंगे। जल्द जिले में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी का गठन होगा। बागेश्वर विस क्षेत्र में 180 बूथ हैं। सभी बूथों पर कमेटियों का गठन कर दिया गया है। पार्टी के शीर्ष नेता और वह खुद दो बार बागेश्वर का दौरा कर चुके हैं। आने वाले दिनों में कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर लोगों से संपर्क करने के काम में लगाया जा जाएगा।

Hosting sale
Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *