उच्च शिक्षा अपर सचिव का किया स्वागत, सामने रखी समस्याएं
नैनीताल। प्रभारी सचिव एवं अपर सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार का डीएसबी परिसर में पहुंचने पर स्वागत किया गया। अपर सचिव अशोक कुमार ने परिसर का निरीक्षण कर विभिन्न अकादमिक कार्यो का जायजा लिया। साथ ही शोध कार्यो को बढ़ाने पर जोर दिया। वहीं प्राध्यापकों ने भी अपर सचिव अशोक कुमार के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। इनमें मुख्य रूप से प्राध्यापकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ शीघ्र देने, आवास निर्माण के लिए बीस करोड़ देने, नये पदों का सृजन, ग्रुप इंश्योरेंस की सीमा दस लाख करने आदि मांगे उठाई गई। इस दौरान कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एमएस मावड़ी, प्रो. नीरजा टंडन, सुचेतन साह, विजय कुमार आदि मौजूद थे। इस दौरान अपर सचिव को गीता और स्मृति चिहन भेंट किया गया।
