रामनगर। ग्राम राजपुरा, रामनगर में जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी एवं निर्मला सोशल रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन सप्ताहीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र से असिस्टेंट मैनेजर नईम अहमद एवं पूर्व महाप्रबंधक योगेश चंद पांडे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत में निर्मला संस्था की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर योगेश चंद पांडे ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की सराहना की।
असिस्टेंट मैनेजर नईम अहमद ने प्रशिक्षणार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार से जोड़ने तथा मासिक आय बढ़ाने के संबंध में विस्तार से जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कुमारी ज्योति ने जिला उद्योग केंद्र एवं निर्मला संस्था का आभार व्यक्त करते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। वहीं निर्मला संस्था के निदेशक एस.के. भटनागर एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दुष्यंत ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उद्यमिता परिषद की रेनु अधिकारी एवं जिला उद्योग केंद्र का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बताया गया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर संचालित किए जा रहे हैं। समापन अवसर पर मास्टर ट्रेनर नीमा, कुंती देवी, आनंदी सहित कुल 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

