IMG 20251220 WA0015 आज से बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार; मैदानी इलाकों में कोहरे का यलो अलर्ट

आज से बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार; मैदानी इलाकों में कोहरे का यलो अलर्ट

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। आज से ठंड में इजाफा होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 20 दिसंबर को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। विशेष रूप से 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

वहीं मैदानी जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। कोहरे के कारण सुबह और रात के समय दृश्यता कम रहने की आशंका है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को मौसम की जानकारी लेकर ही निकलने की अपील की गई है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में वाहन चालकों से सावधानी बरतने को कहा गया है।
ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों को गर्म कपड़े पहनने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *