IMG 20251015 WA0031 नैनीताल दुग्ध संघ ने हैडाखान व जमरानी क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को बांटा बोनस 

नैनीताल दुग्ध संघ ने हैडाखान व जमरानी क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को बांटा बोनस 

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 नैनीताल दुग्ध संघ ने हैडाखान व जमरानी क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को बांटा बोनस 

21 दुग्ध समितियों को 18,53,088 रुपये बोनस एवं 1,72,000 रुपये आर्थिक सहायता वितरित

लालकुआ।  नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में हैडाखान व जमरानी दुग्ध उत्पादक क्षेत्र की 15 समितियों के सामूहिक बोनस वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण दुग्ध समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

समारोह के दौरान दुग्ध उत्पादकों ने अध्यक्ष मुकेश बोरा का शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर संघ की ओर से हैडाखान क्षेत्र की 15 समितियों को ₹9,53,396 का बोनस और आर्थिक रूप से प्रभावित उत्पादकों को ₹1,20,000 की सहायता राशि वितरित की गई। वहीं, रामनगर क्षेत्र की 6 दुग्ध समितियों को ₹8,99,692 का बोनस और ₹52,000 की सहायता राशि प्रदान की गई।

 

कार्यक्रम में उत्कृष्ट दुग्ध उत्पादकों को सम्मानित भी किया गया। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि नैनीताल आँचल दुग्ध संघ अपने उत्पादकों के आर्थिक सशक्तिकरण के प्रति सजग और पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उनका उद्देश्य प्रत्येक दुग्ध उत्पादक को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संघ समय-समय पर बोनस, प्रोत्साहन राशि एवं सहायता देकर उत्पादकों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

 

अध्यक्ष बोरा ने कहा, “दुग्ध उत्पादक हमारे संगठन की रीढ़ हैं। यदि किसी उत्पादक को पशुधन हानि या आकस्मिक परिस्थिति का सामना करना पड़ता है, तो संघ तुरंत सहायता प्रदान करता है। भविष्य में भी उत्पादकों के हितों की रक्षा और विकास के लिए नई योजनाएँ लागू की जाएँगी।”

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. हरीश सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कमलेश भट्ट की उपस्थिति में अध्यक्ष बोरा ने संयुक्त रूप से बोनस और सहायता राशि के चैक वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र प्रभारी अरुण चंद्र मिश्रा एवं मार्ग प्रभारी मुन्नी आर्या ने किया।

 

बोनस वितरण में संचालक मंडल सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा, पी एंड आई सुभाष बाबू, अवशीतन केंद्र प्रभारी शांति कोरंगा, मार्ग प्रभारी नीमा साह, सह प्रभारी मोहन चंद जोशी, ग्राम प्रधान राजेश सुयाल, पंकज मेहरा, डी.के. शर्मा, मंजू मेहरा, रेखा पांडे, नारायण सिंह मेहरा, संगीता टम्टा, श्रीमति ललिता रावत, कमला मेहता, उमेश यादव, नंदन गिरी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *