Screenshot 2024 1225 145143 भीमताल दुर्घटना में इनकी हुई मौत, सीएम ने की दस-दस लाख देने की घोषणा

भीमताल दुर्घटना में इनकी हुई मौत, सीएम ने की दस-दस लाख देने की घोषणा

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें

भीमताल। भीमताल में आज बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े।

मृतकों की सूची
1. गंगा धामी पत्नी खडक़ सिंह निवासी खेला धारचूला करीब 48 वर्ष।
2- खडक़ सिंह पुत्र जय सिंह निवासी खेला धारचूला उम्र 55 करीब वर्ष।
3- सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू पुत्र ललित सिंह धर्मसत्तू निवासी ग्राम टिमटिया तेजम पिथौरागढ़ उम्र करीब 58 वर्ष।
4- दक्ष पंत पुत्र विनोद पंत निवासी ग्राम सिमाइल बेरीनाग हाल निवासी पिथौरागढ़ उम्र 6 वर्ष।

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की सहायता राशि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल में हुई बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से पांच लाख जबकि सडक़ सुरक्षा निधि से दो लाख और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तीन लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तीन लाख एवं सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 15 से 25 हजार दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि के साथ ही सरकार के स्तर से उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायल लोगों को आवश्यकता अनुसार हायर सेंटर रिफर करने के भी निर्देश दिए।

26032025 भीमताल दुर्घटना में इनकी हुई मौत, सीएम ने की दस-दस लाख देने की घोषणा Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *