वित्त मंत्री पंत ने नवाड़खेड़ा में किया दो कक्षा कक्षों का लोकार्पण
हल्द्वानी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाड़खेड़ा गौलापार के पं्रागण में वित्त एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने 9.51 लाख की लागत से दो कक्षा-कक्षांे का लोकार्पण रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य मंे बेहतर शिक्षा के साथ ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा सभी को मिले। उन्होेने कहा कि राज्य में सबको समान शिक्षा दी जायेगी इस लिए सभी प्राइवेट एव सरकारी स्कूलांे मे एनसीआरटी पुस्तकें लागू की गई है। उन्होने छात्र-छात्राओं से कहा कि अनुशासन ही जीवन को सरल बनाता है, इसलिए मेहनत जरूरी है। मेहनत से ही हम अपने जीवन मे एक मुकाम कायम कर सकते हैं। मनुष्य को असफलता से सफलता मिलती है। छात्र-छात्राओं को प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन्टरमीडियट के बाद छात्र-छात्राओं को आदर्श नागरिक बनाने के लिए स्किल डवलपमैन्ट के कोर्स प्रारम्भ किये जा रहे हैं। पंत ने कहा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चो को एनसीआरटी किताबो के लिए खाते खोलकर धनराशि बच्चो के खातो मे धनराशि डाली जायेगी, इससे राज्य में सभी को समान शिक्षा मिल सकेगी और राज्य शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढे़गा। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दिनेश खुल्वे, नरेन्द्र सिह मेहरा ने बच्चों को सम्बोधित किया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, प्रधान त्रिलोक सिंह राणा, प्रधान प्रकाश टम्टा, भरत सिंह नेगी, विपिन भटट, मनोज पाठक, लता जोशी, बसन्त आर्य, पूरन पाण्डे, बलवन्त सिह नौला, भुवन चन्द्र आर्य, विशन सिह रावत, योगेश आर्य, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख संध्या डालाकोटी, किरन डालाकोटी के अलावा मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, ईई जलसंस्थान संतोष कुमार उपाध्याय, प्रधानाचार्य नरेन्द्र चन्द्र पुजारी, राकेश कुमार, लाखन सिह नौला के अलावा स्कूल के छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।