पिथौरागढ़। कुमाऊं में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ओवर स्पीड, वाहन से नियंत्रण खोना, नशे मेें वाहन चलाना व खराब सड़कों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। अब पिथौरागढ झूलाघाट मार्ग में दूध का वाहन गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार लोगों में एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य तीन घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को झूलाघाट को दूध लेने जा रहा पिकअप वाहन यूके 0433 झूलाघाट थाने से कुद ही दूर आगे जाकर अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन चालक अनिल सिंह 27 वर्ष पुत्र मिलाप सिंह निवासी भटेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार उम्मेद सिंह निवासी कटियानी, विनोद गोबाड़ी निवासी भतेड़ी और हर सिंह निवासी कटियानी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वाहन भटेड़़ी से झूलाघाट दूध लेने जा रहा था। घटना की सूूचना पर झूलाघाट पुलिस और एसएसबी के जवानों ने मौके पर पहंुचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाल कर पिथौरागढ़ जिला अस्पताल पहुचाया।