शान्तिनिकेतन ट्रस्ट फाॅर हिमालया ने कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा
रामगढ़/हल्द्वानी। गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। छह और सात मई को रामगढ़ में आयोजित होने वाले काय्रक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम में साहित्यकारों सहित अन्य दिग्गजों की मौजूदगी रहेगी।
टैगोर टाॅप रामगढ़ में शान्तिनिकेतन ट्रस्ट फाॅर हिमालया की आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि
इस वर्ष भी गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मोत्सव छह एवं सात मई को रामगढ़ में आयोजित किया जाएगा। देवेन्द्र ढेला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निणर््ाय लिया गया कि इस अवसर पर कुमाऊॅं विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त रूप में ‘समसामयिक परिप्रेक्ष्य में गुरूदेव रवीन्द्रनाथ
टैगोर’ विषय पर राष्टंªीय सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा जिसमें शोध पत्रों की सम्पादित पुस्तक तथा रवीन्द्र सृजनिका 2018 का भी विमोचन किया जायेगा। इस अवसर पर विचार रखते हुए शान्तिनिकेतन ट्रस्ट फाॅर हिमालया के ट्रस्टी प्रो. अतुल जोशी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की इच्छा के अनुरूप महज चार वर्ष में ही गुरूदेव की कर्मस्थली रामगढ़ को राष्टंªीय
पर्यटन के क्षेत्र के रूप में पहचान मिलने लगी है एवं शासन के सहयोग से एक करोड़ बीस लाख रुपये की लागत से टैगोर टाॅप तक लगभग तीन किमी. सीसी मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
आशा है कि फल घाटी रामगढ़ पर्यटकों के लिए महादेवी वर्मा एवं रवीन्द्र नाथ टैगोर जैसे साहित्यकारों की कर्मभूमि के रूप में भी अपनी नयी पहचान बना पाने में सफल हो जायेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य
में टैगोर टाॅप में रवीन्द्र संग्रहलाय एवं स्मारक भी बनाये जाने की योजना है।
देवेन्द्र ढेला ने बताया कि दो दिवसीय रवीन्द्र जन्मोत्सव के प्रथम दिवस छह मई को राष्टंªीय संगोष्ठी का शुभारंभ कुलपति कुमाऊॅं विश्वविद्यालय प्रो. डीके. नौड़ियाल करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विदेश सचिव भारत सरकार शशांक एवं निदेशक उच्च शिक्षा, उत्तराखण्ड डा. सविता मोहन विशिष्ट अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोबिन्द सिंह कुंजवाल करेंगे। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस वित एवं संसदीय कार्य मंत्री
प्रकाश पंत मुख्य अतिथि तथा क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़़ा विशिष्ट अतिथि होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शान्तिनिकेतन ट्रस्ट फाॅर हिमालया के संरक्षक तथा पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल ‘निशंक करेंगे। बैठक में जन्मोत्सव आयोजन समिति का गठन भी किया गया जिसके संरक्षक मंडल में क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा, देवेन्द्र सिंह ढेला, हेमन्त डालाकोटी, सुरेश डालाकोटी, कृष्णानंद शास्त्री, नवीन वर्मा, डा. एसडी तिवारी, डा. एएस उनियाल को नामित किया गया तथा ग्राम
सभा उमागढ़ के प्रघान सुरेश आर्य को इसका संयोजक बनाया गया। बैठक में डा. एएस उनियाल नवीन वर्मा, हेमन्त डालाकोटी, दीवान सिंह दरम्वाल, देवेन्द्र बिष्ट, प्रो. केके पाण्डे, प्रो. विनोद जोशी आदि ने विचार रखे।