बाजपुर का महेशपुरा बनेगा उधमसिंहनगर का जिला आदर्श गांव
बाजपुर। काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी मान लेते हैं कि बहुत ही बहुत उनका स्थानांतरण ही होगा। मगर उधमसिंहनगर के डीएम डा. नीरज खैरवाल ने साफ कर दिया कि काम में ढिलाई, लापरवाही करने वाले कार्मिकों का सीधा निलंबन किया जाएगा। वहीं उन्होंने बाजपुर क्षे़त्र के महेशपुरा गांव को जिला आदर्श गांव बनाने की घोषणा की है। अफसरों से भी क्षेत्र की समस्याओं का तेजी से निस्तारण के निर्देश दिये। सोमवार को जिलाधिकारी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा में ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने महेशपुरा को जिला आदर्श ग्राम बनाने के लिए ग्रामीणों के सुझाव लिए तथा क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया गया कि भूखा नदी में कुछ उद्योगों द्वारा गन्दा पानी छोड़ा जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जाॅच करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे ड्राॅप आउट बच्चों का सर्वें कराऐं तथा चिन्हित बच्चों का विद्यालयों में पुनः प्रवेश कराऐ। उन्होंने इस ग्राम सभा की खुली बैठक में उप जिलाधिकारी व बीडीओ को स्वयं प्रतिभाग करने के निर्देश दिये।
बैठक में ग्रामीणों द्वारा कुछ टीचरों के विद्यालय में समय से न आने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय में बायोमैट्रिक मशीन व सीसीटीवी की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य सम्बन्धी चर्चा करते हुए क्षेत्र में अधिकतर असुरक्षित तरीके से घर में ही प्रसव कराने की व्यवस्था को अत्यन्त गंभीरता से लिया। उन्होंने एएनएम को चैतावनी जारी करते हुए भविष्य में सभी प्रसव सीएचसी, पीएचसी व सब सेन्टर में कराने के निर्देश दिये। उन्होंनें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी तथा काम न करने पर होने वाले स्थानान्तरण की परिपाटी को समाप्त करते हुए निलम्बित करने की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी डा.पीएन सिंह, ग्राम प्रधान राम दुलारी देवी, राकेश गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी निर्मला जोशी, उप खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मनीष अग्रवाल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
