पर्वतीय क्षे़त्र में होम स्टे योजना पर 50 प्रतिशत और मैदानी क्षेत्र में 25 प्रतिशत दी जा रही सब्सिडी
भीमताल। पर्यटन विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लोगों को सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। मंगलवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ अशोक कुमार पांडे और जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने होम स्टे योजना के 21 आवेदकों और गैर वाहन मद योजना के 5 आवेदकों का साक्षात्कार लिया।
सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने कहा कि होम स्टे योजना का लाभ उठाकर पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों में लोग अपना स्वरोजगार शुरू कर आजीविका बढ़ा सकते हैं। उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम स्टे आवेदकों को कूड़ा निस्तारण और रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में होम स्टे योजना पर 50 प्रतिशत और मैदानी क्षेत्र में 25 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि होम स्टे योजना से लोग अपनी आय बढ़ा सकते हैं और पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं। इस दौरान लीड बैंक मैनेजर अमित बाजपेयी, उद्योग विभाग के अखिलेश सती, मोहम्मद गफ्फार और पंकज कुमार हर्बोला भी मौजूद रहे।

