कार्यक्रम के दौरान सीएम रावत

ऐपण उत्पादों की बिक्री को देहरादून में बनेगा विश्वस्तरीय इम्पोरियम

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ऐपण ताजा खबर देश/विदेश
खबर शेयर करें

ऐपण व हस्तशिल्प उत्पादों के लिए पांच करोड़ के बजट का किया प्राविधान
द्वाराहाट/अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि राज्य सरकार ऐपण और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है। ऐपण उत्पादों की बिक्री बढ़ाने व इस कला से जुड़े स्वरोजगारियों को सुविधा दिलाने के उददेश्य से देहरादून में विश्वस्तरीय सेन्ट्रर आफ एक्सलेंस इम्पोरियम बनाया जा रहा है। इसी वर्ष ऐपण व हस्तशिल्प का कार्य करने वाले लोगों के लिये 05 करोड़ रूपये का बजट प्राविधानित किया जायेगा जिससे ऐसी कलाओं को संरक्षित किया जा सके।
दो दिवसीय जनपद दौरे पर आये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रानीखेत से कार द्वारा द्वाराहाट पहुंचे जहां उन्होंने त्रिमूर्ति चैराहे पर माल्यार्पण किया। यहां शीतला पुष्कर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का ढोल नगाड़ो व फूल मालाओं से उपस्थित लोगों ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिये सरकार द्वारा किसी भी स्तर से कोई कमी आडे नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिये कार्य कर रही है। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण हेतु मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का शुभारम्भ किया गया है जिसमें महिलाओ को अब जंगल से सिर पर गठरी लाने से छुटकारा मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाओ के आर्थिक व सामजिक स्तर में सुधार आयेगा।
उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चैखुटिया हवाई पट्टी व तड़ागताल झील आने वाले समय में पर्यटको के लिये आर्कषण का केन्द्र बनेगी साथ ही स्थानीय लोगों के लिये रोजगार के नये अवसर पैदा करेगी जिससे आस-पास के क्षेत्र का विकास होगा।
इस अवसर पर विधायक द्वाराहाट महेश नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में की गयी घोषणायें 90 प्रतिशत से ऊपर पूरी हो गयी हैं। इस अवसर पर कुमाऊं कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी, आईजी अजय रौतेला, अपर सचिव मुख्यमंत्री व महानिदेशक सूचना डा. मेहरबान सिंह बिष्ट, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिल्खवाल, राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, भाजुयमो प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन सलाहकार कैलाश पंत, अध्यक्ष राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण समिति के मोहन सिंह मेहरा, नगर पंचायत अध्यक्ष द्वाराहाट मुकुल सती, सदस्य राज्य पलायान आयोग अनिल शाही, केसीडीएफ के अध्यक्ष भूपेन्द्र काण्डपाल, महामंत्री प्र्रेम शर्मा, महेश नयाल, राजेन्द्र जयसवाल, कैलाश भट्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता भट्ट, पूर्व ब्लाक प्रमुख ममता भट्ट, जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, उपजिलाधिकारी आरके पाण्डे, सीमा विश्वकर्मा, राहुल शाह, पवन पाण्डे, युगल किशोर आर्य, उमेश भट्ट, पूरन कैड़ा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र मठपाल व विनोद भट्ट आदि ने संयुक्त रूप से किया।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *