भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के पटरानी के समीप वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार एक किशोरी की मौत हो गयी, जबकि चालक समेत छह लोग घायल हो गये। नेटवर्क नहीं होने से देर तक लोगों को घटना की सूचना नहीं लग पायी। हालांकि सूचना मिलने पर प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को हल्द्वानी भेजा। जानकारी के अनुसार बुधवार को विद्युत विभाग का एक वाहन भीमताल से पोल लेकर पटरानी की ओर जा रहा था।
पटरानी निवासी दुर्गा दत्त परगांई की पुत्री नीमा परगांई (17) व पिंकी व चंदू लूगड़ स्थित पनचक्की में अनाज पीसने आयी थी और उसे पीसकर घर को लौटते समय उन्होंने वाहन से लिफ्ट ले ली थी। लूगड से करीब तीन किमी आगे पटरानी पूल के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। इससे नीमा की मौत हो गयी, जबकि छात्रा पिंकी चंदू, चालक मनोज भट्ट, अरूण, निखिल, देवेंद्र और भोला घायल हो गये।
घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया है। इधर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पटरानी व लूगड क्षेत्र में नेटवर्क की भारी समस्या के चलते सूचनाओं का समय से आदान प्रदान नहीं हो पाता है। इधर घटना पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मदन परगांई, सामाजिक कार्यकर्ता डूंगर ढोलगाई व पूरन भट्ट ने गहरा दुख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है, साथ ही प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि हादसे में एक युवती की मौत हुई है। साथ ही हादसे में घायलों को हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया है।

