IMG 20251112 WA0018 व्यापार सुधार कार्ययोजना में उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर “टॉप अचीवर्स” पुरस्कार

व्यापार सुधार कार्ययोजना में उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर “टॉप अचीवर्स” पुरस्कार

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून
खबर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सचिव उद्योग ने सौंपा सम्मान

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को बुधवार को सचिवालय में सचिव उद्योग श्री विनय शंकर पाण्डेय ने प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार सुधार कार्य योजना (Business Reforms Action Plan – BRAP) 2024 के तहत पाँच प्रमुख सुधार श्रेणियों में प्राप्त “टॉप अचीवर्स” पुरस्कार भेंट किया।

राज्य को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित उद्योग समागम 2025 में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा उद्योग सचिव श्री विनय शंकर पाण्डेय को प्रदान किया गया था।

उत्तराखंड को यह पुरस्कार देश में व्यवसाय प्रवेश, निर्माण परमिट सक्षमकर्ता, पर्यावरण पंजीकरण, निवेश सक्षमकर्ता तथा श्रम विनियमन सक्षमकर्ता जैसे पाँच सुधार क्षेत्रों में सर्वोच्च उपलब्धि प्राप्त करने के लिए दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सम्मान राज्य की व्यवसाय सुगमता और निवेश अनुकूल वातावरण की दिशा में किए गए सतत प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उत्तराखंड के सतत एवं समावेशी विकास के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास राज्य की समृद्धि और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बी.आर.ए.पी. 2024 में देश के शीर्ष राज्यों में स्थान पाने से निवेशकों का रुझान उत्तराखंड की ओर और बढ़ेगा तथा राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

इस अवसर पर महानिदेशक उद्योग श्री सौरव गहरवार भी उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *