IMG 20260110 120927 scaled उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का दशम दीक्षान्त समारोह 12 जनवरी को, 34 स्वर्ण पदक होंगे प्रदान

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का दशम दीक्षान्त समारोह 12 जनवरी को, 34 स्वर्ण पदक होंगे प्रदान

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी का दशम दीक्षान्त समारोह आगामी 12 जनवरी 2026 को विश्वविद्यालय परिसर में गरिमामय, अनुशासित एवं शैक्षणिक वातावरण में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्य के महामहिम राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) करेंगे।

यह जानकारी शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने दी। उन्होंने बताया कि दीक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि का अवसर होता है। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी. की उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी।

कुलपति ने बताया कि समारोह में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कुल 34 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें कुलाधिपति स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक तथा विभिन्न प्रायोजित एवं स्मृति पदक शामिल हैं।

स्नातक स्तर पर शिक्षा शास्त्र विद्याशाखा की छात्रा प्रेरणा भट्ट को बी.एड. कार्यक्रम में सर्वोच्च उपलब्धि के लिए कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा, जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर मानविकी विद्याशाखा (संस्कृत विषय) के छात्र प्रवेश कुमार को यह सम्मान मिलेगा।

इसके अतिरिक्त स्नातक स्तर पर मानविकी विद्याशाखा की छात्रा दीपिका को कला विषय में विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।

दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता महामहिम कुलाधिपति करेंगे, जबकि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ. धन सिंह रावत अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद के सदस्य, शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ शैक्षिक शोभायात्रा, राष्ट्रगान, दीप प्रज्वलन एवं विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ किया जाएगा। इसके उपरांत कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी तथा उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर माननीय कुलाधिपति द्वारा दीक्षांत उद्बोधन दिया जाएगा।

दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय की प्रमुख विद्याशाखाओं — मानविकी, समाज विज्ञान, विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, वाणिज्य एवं प्रबंधन, स्वास्थ्य विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन, पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन सहित अन्य विषयों के विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी। साथ ही शोध कार्य पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को पीएच.डी. उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका “उड़ान” का विमोचन, हिंदी वेबसाइट का लोकार्पण तथा विश्वविद्यालय की 20 वर्षों की प्रगति पर आधारित आख्या ‘प्रगति के सोपान’ का भी विमोचन किया जाएगा। समारोह में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा संबोधन दिया जाएगा, जबकि माननीय मुख्यमंत्री का वीडियो संदेश भी प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने कहा कि यह दीक्षान्त समारोह केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, समावेशी शिक्षा, नवाचार एवं सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक है। विश्वविद्यालय समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुँचाने के अपने संकल्प पर निरंतर कार्य कर रहा है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *