IMG 20241126 WA0367 उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी ने गदरपुर में आयोजित किया वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम 

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी ने गदरपुर में आयोजित किया वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम 

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

 

गदरपुर। भारतीय रिज़र्व बैंक देहरादून से भ्रमण पर उधमसिंह नगर जनपद के भ्रमण आए सहायक महाप्रबंधक डीएस सजवाण उधम सिंह नगर के गदरपुर सकेनियामोड़ स्थित अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सकेनियामोड़ के सहयोग से आयोजित वित्तीय जागरूकता शिविर को सम्बोधित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के मध्य बैंकिंग से सम्बंधित क्विज प्रतियोगिता कराकर प्रथम तीन स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

रिज़र्व बैंक से आये एजीएम सजवाण ने सकेनियामोड़ में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा आयोजित कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया।

बैंक के हल्द्वानी रीजन के सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा के दिए गए संदेश कि पारदर्शिता के साथ बैंकिंग सेवाओं से जन जन को आच्छादित करते हुए ग्राहक आधार में वृद्धि करें। शाखा प्रबंधक सुशील कुमार पांडे, आर एस एल गंगवार द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ बैंक की आवास ऋण कार ऋण टीचर्स ओवर ड्राफ्ट आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ से समस्त लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया। सभा को विद्यालय के प्रधानाचार्य परशुराम दिवाकर द्वारा भी संबोधित कर उक्त कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी बैंक से जुड़कर बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त करेंगे. अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोहर सिंह जंगपागी ने भी सभा को सम्बोधित किया गया।

वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल ने कार्यक्रम का संचालन कर डिजिटल बैंकिंग के लाभ और बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध जागरूक किया। कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक अरुण चौहान, सकेनियामोड़ प्रधान मीना चौधरी, संजय चौधरी प्रीत पाल सिंह संधू, देवेंद्र पाल सिंह, अश्वनी कुमार, खिला नेतवाल आदि उपस्थित रहे।

26032025 उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी ने गदरपुर में आयोजित किया वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम  Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *