IMG 20241028 WA0322 उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने महिला स्वयं सहायता समूहों को बांटा 1.25 करोड़ का ऋण

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने महिला स्वयं सहायता समूहों को बांटा 1.25 करोड़ का ऋण

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कारोबार ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी द्वारा स्वयं सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम ग्राम कालीनगर, जिला-ऊधम सिंह नगर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बैंक द्वारा 101 स्वयं सहायता समूहों को रुपए 1.25 करोड़ के ऋण वितरण किए गए। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा कालीनगर, दिनेशपुर, चक्की मोड, जाफरपुर व रुद्रपुर द्वारा सक्रिय रूप से कार्य करते हुए स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण कार्यक्रम संपन्न किया।

 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोड़ा ने स्थानीय महिलाओं के प्रयासों की सराहना की गई एवं महिलाओं को प्रेरित किया कि वे ऋण राशि का रोजगार हेतु सदुपयोग करें। अरोड़ा द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं समाज के उत्थान हेतु विभिन्न योजनाओं के क्रियानव्यन हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के योगदान की सराहना की गयी।

इस अवसर पर बैंक के हल्द्वानी क्षेत्र प्रमुख, सहायक महाप्रबंधक, कृष्ण मोहन शर्मा ने बैंक द्वारा प्राप्त की गयी उपलब्धियों एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया तथा उनके द्वारा महिलाओं को यह सलाह भी दी गई कि वह वित्तीय अनुशासन का ध्यान रखें व ऋण का भुगतान समय से करें जिससे कि बैंक में उनकी साख बनी रहे।

 

इस अवसर पर उन्होंने सखी प्रोजेक्ट के प्रयासों की सराहाना की।  शर्मा ने अनामिका झा, प्लांट हेड – हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, पंतनगर का आभार प्रकट किया गया कि उन्होंने इन समूहों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जिससे कि वह आज बैंक क्रेडिट प्राप्त करने में सक्षम हो सकीं। अनामिका झा ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने इतने अल्प समय में 101 स्वयं सहायता समूह को ऋण उपलब्ध कराया।

इस अवसर पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया की सखी प्रोजेक्ट महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक विकास के लिए वचनबद्ध है एवं भविष्य में हर क्षेत्र में हर संभव सहयोग बैंक को प्रदान किया जाएगा। खैरुल निशा, टीम लीडर – सखी प्रोजेक्ट ने समस्त लोगों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर क्रेडिट लिंकेज करने वाली शाखाओं के शाखा प्रबंधक  सुशीला, मंजीता राणा,  दिव्या रानी,  साक्षी गोस्वामी एवं  मनमोहन राय एवं बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *