हल्द्वानी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को 3:10 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3:40 बजे आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे, जहां से गृहमंत्री कार से प्रस्थान कर चार बजे अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गौलापार पहुंचकर 38वें राष्ट्रीय राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे।
अपर जिलाधिकारी एफ आर चौहान ने बताया कि गृहमंत्री शाम 5:25 बजे गौलापार हेलीपैड से बरेली एयरपोर्ट को रवाना होंगे।

