अब भी दिखाई दे रहा बीते दिनों हुई बरसात का असर
हल्द्वानी। बीते दिनों हुई बरसात का असर अब तक आम जीवन पर दिखाई दे रहा है। नैनीताल जिले में एक राज्य मार्ग रामनगर-भंडारपानी-तल्लीसेठी और मुख्य जिला मार्ग भुजान-बेतालघाट-गर्जिया अब भी यातायात के लिए सुचारू नहीं हो पाए हैं। इसके अलावा 17 ग्रामीण मार्ग भी बाधित चल रहे हैं। हालांकि संबंधित खड के विभागीय अधिकारी मार्गो को खुलवाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। वहीं अब तक हुई बरसात ने जिले को काफी नुकसान भी पहुंचाया है।
जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार जून से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। छह पशुओं की मौत हुई है। जबकि 26 भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त गए हैं। वहीं दो मकान और एक गौशाला पूरी तरह टूट गई है। हालांकि प्रशासन ने प्रभावितों को अहेतुक सहायता राशि और खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया है।