photo 05 सम्मान समारोह के साथ तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन का समापन

सम्मान समारोह के साथ तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन का समापन

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर जीवन मंत्र ताजा खबर नैनीताल विविध संस्कृति साहित्य
खबर शेयर करें

कुमाऊं की लोक संस्कृति और भाषा हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा : पंत
रुद्रपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन का रविवार को पुरस्कार वितरण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य समापन हुआ। यह आयोजन कुमाउंनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति, कुमाउंनी पत्रिका ‘पहरू’ और उत्तराखण्ड भाषा संस्थान, देहरादून के संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चन्द्र पंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कुमाऊं की लोक संस्कृति और भाषा हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा हैं। ऐसे आयोजन न केवल भाषा के संरक्षण और संवर्धन में योगदान करते हैं बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोडऩे का माध्यम भी बनते हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों एवं हस्तियों को बहादुर सिंह बनौला कुमाउंनी साहित्य सेवी सम्मान से डा. मोहन चन्द्र पंत, भुवन चन्द्र पपनै, निलेश उपाध्याय, ललित मोहन सिंह जीना और रमेश चन्द्र सोनी को सम्मानित किया गया। ज्योतिषाचार्य पं. जयदेव अवस्थी कुमाउंनी भाषा सेवी सम्मान से दयाल पांडे, डा. चन्द्रप्रकाश फुलोरिया, डा. सरस्वती कोहली और दीपक भाकुनी को नवाजा गया। वैद्य कल्याण सिंह बिष्ट कुमाउंनी संस्कृति सेवी सम्मान से मीरा जोशी, घनश्याम भट्ट, गोपाल सिंह चम्याल और राजेन्द्र प्रसाद को सम्मान प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को भी विशेष सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने पहाड़ी लोक संस्कृति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजन समिति के संयोजक डा. बीएस बिष्ट, डा. एलएम उप्रेती और मीडिया प्रभारी डा. केसी चंदौला ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी डा. चंदौला ने आयोजन की सफलता के लिए सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डा. नवीन चन्द्र लोहनी, डा. मोहित जोशी, डा. हरि सुमन सिंह, जसविंदर कौर, केपीएस अधिकारी, एडवोकेट जगमोहन सिंह, हयात सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *