हल्द्वानी। काठगोदाम, रानीबाग और गुलाबघाटी क्षेत्र में जाम की समस्या को दूर करने के लिए काठगोदाम बाईपास मार्ग पर गौलापुल से अमृतपुर तक टू लेन रोड के निर्माण कार्य की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को डीएम वंदना सिंह ने रोड चौड़ीकरण को लेकर लोनिवि, एनएच और एनएचएआई की योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस प्रस्तावित सड़क के निर्माण के लिए लोनिवि के भवाली खंड के अधिशासी अभियंता को सड़क के लिए वन भूमि हस्तांतरण को प्राथमिकता से पूरा कराने को कहा। इसके प्रस्ताव में जो भी आपत्ति प्राप्त हुई हैं, लोनिवि और वन विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उनका निस्तारण कराएं। यह कार्य नैनीताल के एसडीएम पूरा करके प्रस्ताव शासन को भिजवाएंगे। जिलाधिकारी ने कलसिया नाले पर पुल का शीघ्र निर्माण कराने, नरीमन चौराहे से गौलापुल तक सड़क मार्ग को चौड़ीकरण एवं उसके सुधारीकरण के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर उसे उच्च स्तर पर भेजने के निर्देश दिए।

डीएम ने नैनीताल नगर के चौराहों के चौड़ीकरण, कैंचीधाम बाईपास, रूसी बाईपास व ड्रेनेज कार्य आदि की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी और अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
