logo आटो चालक के बराबर में नहीं बैठेगी सवारी, सीट हटाने का अल्टीमेटम जारी

आटो चालक के बराबर में नहीं बैठेगी सवारी, सीट हटाने का अल्टीमेटम जारी

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल

हल्द्वानी। अब आटो चालक अपने बगल में किसी भी सवारी को नहीं बैठा पाएंगे। साथ ही पीछे लगाई गई अतिरिक्त सीट भी हटानी होंगी। इसके लिए उन्हें चार दिन का समय दिया गया है। आरटीओ ने शहर के ऑटो चालकों को चालक के बराबर वाली और पीछे की ओर अवैध रूप से लगाई सीट हटाने के लिए चार दिन का अल्टीमेटम दिया है। चार दिन के भीतर यदि यह सीटें नहीं हटाई गई तो ऐसे सभी वाहनों का परमिट निलंबित कर दिया जाएगा।

यहां बिजली विभाग का जेई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि शहर के कई ऑटो में यह देखा जाता है कि वाहन चालक, चालक की सीट के पीछे एक अतिरिक्त सीट लगाकर उसपर सवारियां बैठाते हैं। चालक सीट के बराबर में टूल बाक्स का उपयोग भी गद्दी लगाकर सीट के रूप में करते हैं। इससे ऑटो में ओवरलोडिंग के कारण हादसे की आशंका रहती है। उन्होंने सभी ऑटो चालकों को निर्देश दिए हैं कि वह अगले चार दिन के भीतर अपने ऑटो में गलत तरीके से बनाई इन दोनों सीटों को हटा लें।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *