IMG 20250209 WA0014 scaled 14  को गौलापार में भव्य होगा राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह, बिना पास इंट्री नहीं 

14  को गौलापार में भव्य होगा राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह, बिना पास इंट्री नहीं 

उत्तराखण्ड खेल ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आगामी 14 फरवरी 2025 को हल्द्वानी गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गौलापार स्टेडियम के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई। बैठक में खेलों के समापन आयोजन हेतु तैनात नोडल अधिकारियोें एवं सहायक नोडल अधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन भव्य एवं ऐतिहासिक हो इसमें कोई कमी ना रहे इसलिए सभी अधिकारी समय से व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए सौपे गए दाईत्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा समापन समारोह में किसी भी प्रकार की कमी न हो कमी पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

Hosting sale

जिलाधिकारी ने बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, जलपान, स्टेज व्यवस्था, पास व्यवस्था, परिवहन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों की तैनाती करते हुए उन्हें व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थानों सहित हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में किया जायेगा,इस हेतु अनेक स्थानों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं उक्त कार्य हेतु सचिव जिला विकास प्राधिकरण को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ताकि आम जनता सजीव प्रसारण देख सके।

 

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेडियम तक उचित परिवहन व्यवस्था के लिए एमबी इन्टर कालेज सहित विभिन्न पार्किंग स्थलों से शटल सेवा चलेगी इस संबंध में परिवहन विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का समापन कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है इसमें युवाओं, स्कूली बच्चों,विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले महानुभावों,वीर नारियों, महाविद्यालयों, मेडिकल कालेजों आदि छात्रों, होटल एसोसिएशन,व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों, सामाजिक क्षेत्रों से जुडे लोगों को प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जायेगी। अवगत कराया कि स्टेडियम से बाहर विभिन्न स्थानों में लगभग 2200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिसमें विद्युत पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था की जा रही है इस हेतु विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इन पार्किग स्थलों की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सफाई आदि की सभी अधिशासी अधिकारियों की होगी। इसके अतिरिक्त स्टेडियम के अन्दर स्टेज निर्माण, आगन्तुकों के बैठने की व्यवस्था सहित सम्पूर्ण व्यवस्था इवेंट मैनेजमेंट की रहेगी, इसके लिए उन्होंने मानिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी की तैनाती की है।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 14 फरवरी को स्टेडियम में जिन लोगों के पास आमंत्रण पास होगा उन्ही को प्रवेश दिया जायेगा। मीडिया को भी आमंत्रण पास जारी होगा। मीडिया के लिए पार्किंग व्यवस्था जहां पर पूर्व में आईएसबीटी प्रस्तावित था उस स्थान पर होगी। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पास जारी होंगे।

 

38वें राष्ट्रीय खेलों को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को सम्पूर्ण क्राउड मैनेजमेंट हेतु नोडल अधिकारी नामित किया है। इसके साथ ही स्टेडियम के अन्दर भीड़ नियंत्रण एवं अन्य प्रबंधन के लिए नोडल अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान को बनाया गया है, आमंत्रण पत्र एवं आवास व्यवस्था उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा,स्टेडियम के अन्तर्गत वीवीआईपी एवं वीआईपी दीर्घा समस्त व्यवस्था उपजिलाधिकारी राहुल शाह,स्टेडियम में आतिथियों एवं दर्शक दीर्घा समस्त प्रबन्धन संयुक्त मजिस्टेट वरूणा अग्रवाल, मीडिया प्रबन्धन प्रभारी मीडिया सेंटर गिरिजा जोशी,स्टेडियम में स्वच्छता प्रबन्धन ईओ नैनीताल दीपक गोस्वामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रचार प्रसार सामग्री नगर आयुक्त ऋचा सिंह, यातायात, पार्किंग व्यवस्था एवं शटल सेवा सिटी मजिस्टेट एपी बाजपेयी,आर्मी हैलीपैड व्यवस्था उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी,नगर के विभिन्न स्थानों पर एलईडी व्यवस्था सचिव प्राधिकरण वीएन शुक्ल को नोडल अधिकारी बनाते हुए जिम्मेदारी दी गई है।

 

इसके अतिरिक्त बैठक में आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में अवगत कराया कि आर्मी हैलीपैड से नरिमन चौराहा होते हुए गौलापार स्टेडियम तक मुख्य अतिथि का स्थानीय लोक संस्कृति,लोक कला के प्रदर्शन के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन से मुख्य अतिथि का स्वागत किया जाएगा, इस हेतु नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है।*

मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, सिटी मजिस्टेट एपी बाजपेयी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह के साथ ही समस्त नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।  इसके पूर्व जिलाधिकारी ने नरिमन चौराहे से गौलापार स्टेडियम रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नरीमन चौराहे पर निर्मित किए जा रहे भित्तिचित्र निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने आवश्यक स्थानों में रेलिंग लगाए जाने के निर्देश दिये उन्होंने नरीमन चौराहे से गौलापार स्टेडिमय तक होर्डिग्स प्रचार प्रसार साम्रगी भी समय से लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा दीवारों पर सजावट का कार्य भी समय से पूर्ण कर लिया जाए।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *