kiroda nala tanakpur टनकपुर: उफान में आये किरोड़ा नाला में बहा वाहन, दो की मौत

टनकपुर: उफान में आये किरोड़ा नाला में बहा वाहन, दो की मौत

उत्तराखण्ड चम्पावत ताजा खबर नैनीताल

टनकपुर। भारी बारिश के बाद उफान में आये किरोड़ा नाले में वाहन के बह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर तत्काल एसडीएम आकाश जोशी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ और पुलिस कर्मियों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर सात लोगों को सकुशल वाहन से बाहर निकाला।

शुक्रवार को प्रात: लगभग 9.30 बजे किरोड़ा नाले में अचानक आए तेज उफान के चलते एक मैक्स वाहन नाले के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ और पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव का कार्य किया गया। आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार टनकपुर से पूर्णागिरी की ओर जा रहे मैक्स वाहन में नौ लोग सवार थे। जो किरोड़ा नाले में आए अचानक तेज उफान के कारण तेज बहाव में बह गया। जिसमें से सात लोगों को निकाला गया। जिन्हें 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया। हादसे में दो लोगों 14 वर्षीय बालिका बलविंदर कौर और 24 वर्षीय सोनी की मृत्यु हो गई तथा शेष घायलों का उप चिकित्सलय टनकपुर में उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिला अस्पताल टनकपुर पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक बालिकाओं के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की तथा घायलों के बेहतर से बेहतर उपचार के लिए जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में पवनदीप कौर पुत्री गुरमीत, अमनदीप कौर पुत्री गुरमीत, निवासी ग्राम हरदुजिया, खटीमा उधमसिंह नगर, सीमा पुत्री सुखविंदर सिंह निवासी विजयपुर पकडिय़ा खटीमा, उमेश पुत्र खुर्शीद निवासी वार्ड तीन वर्मा लाइन तहसील पूर्णागिरि, गीता कठेत पुत्री अमर सिंह निवासी खेतखेड़ा तहसील पूर्णागिरि घायल हैं। जिनका इलाज उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में चल रहा है तथा पुरुष सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी गेड़ाखाली इलाज के बाद अपने घर गेड़ाखाली चले गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश चौहान ने बताया कि घायलों में एक व्यक्ति को हायर सेंटर रिफर किया गया है तथा शेष घायल व्यक्तियों की स्थिति सामान्य है।

140820240458 1 टनकपुर: उफान में आये किरोड़ा नाला में बहा वाहन, दो की मौत Independence 16 टनकपुर: उफान में आये किरोड़ा नाला में बहा वाहन, दो की मौत Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *